एक बर की बात...
म्हारे महाकंजूस ताऊ के खानदानी पंडत नै बताया अक् ताऊ, अगर तू जिंदगी मैं और भी मजे लेण चाहवै तो पांच कमीणों को भोजन करवा दे...
ईब भाई ताऊ महा कंजूस... पांच कमीणों नै भोजन क्यूक्कर करवावै...?
सोच म्हं पड़ग्या....
ताई बोल्ली, रै ताऊ, सोच मैं ना पड़ै, तेरा जनम संवर जे गा, पांच कमीणों नै भोजन करवा दे....
ताऊ बोल्या पर पांच कमीण मिलेंगें कहां...?
ताई बोल्ली, घबरावै मत, गाम के बाहर पुलिस चौक्की सै, पांच पुलिसिये जिमा दे, बस होग्या काम....
ताऊ नै बी बात जंच गी अर उसनै पांच पुलिस आले जिमा दिये.....
सारे गाम म्हं रुक्का पड़ग्या..
अर अगले ई दिन बिजली वाले ताऊ के घरां पहोंचगे...
अर बोल्ले, रै ताऊ, तनै यै के करया, म्हारे महकमे की नाक कटवा दी... पांच पुलिसिये जिमा दिये.... तू तो मान्या होया कंजूस सै... नयू बता तनै यें क्यूं जिमाये.....?
ताऊ बिचारा सीधा सादा. साफ-साफ बता दी. अक भाई पंडत नै कहया था, अक पांच कमीण जिमाणें सैं, तो मन्नै पांच पुलिसिये जिमा दिये....
या सुणते ई बिजली आले नै ताऊ कै दो धरे.... अर बोलया.... रै ताऊ, तनै सरम कोनी आई...?
तनै पांच पुलिस आले जिमाये.... बस एक बिजली आले नै जिमा देत्ता....
तनै बेरा कोनी... एक बिजली आला पांच पुलिसियां के बरोब्बर सै.....
http://signup.wazzub.info/?lrRef=4959b
13 वर्ष पहले
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंमोदगिल जी, वाह्! बहुत मजेदार किस्सा सुनाया.
जवाब देंहटाएंइबी थोडी देर पहल्यां ही थारी पाछली पोस्ट पढ के हटया था. उसमैं बी बिजली का रोणा अर अडै तो बिजली आले मुलाजम ही महाकमीण बता दिए.बिजली की लगै घणी परेशाणी हो रक्खी सै.
देख लियो मौदगिल जी, जे किमै किसी हरियाणा बिजली बोर्ड के मलाजिम नै या पोस्ट पढ ली तैं कदी तडकै तक घरां बिजली का मीटर ही पाटया पावै.
भाई मौदगिल जी मन्नै तो थमनै कही थी कि पुलिसिये जिमा दे सो घाटा करवा दिया. पहले बताणा चाहिये था तो एक बिजली आले से ही काम हो जाता तो चार का खर्चा बचता. इब बिजली ना आरी सै तो थम दो बिजली आले जिमा दो जी, राम चाहे तो काम हो ज्येगा. :)
जवाब देंहटाएंमॊदगिल भाई लगता है आप को या तो बिजली नही चाहिये, या फ़िर बिजली वालो से बहुत दुखी हो,अगर किसी बिजली वाले ने इसे पढ लिया तो हमेशा के लिये आप की बिजली खत्म, क्योकि बस अगर पुलिस वालो से कोई नही डरता तो वो है बिजली वाले... यानि बिजली वाले इन कमीनो के भी बाप है.
जवाब देंहटाएंअब आप ताऊ को बता रहे है,बहुत मजा आ गया.
धन्यवाद
मोगदिल भाई यह जो आप का स्क्रोल ऊपर ओर नीचे चलता है, इस का रंग सफ़ेद है आप चाहो तो इस का रगं आप के बांल्ग जेसा ही हो जायेगा, बस इस की सेटींग मै जा कर इस का रंग अपने बांलग वाला कर दो आप के बांलग का रंग ( FFCC66) यह है, यह एक बिन मांगे राये है माने या ना माने,
जवाब देंहटाएंअरे मौदगिल साहब ये क्या किया आपने क्या आपको नहीं पता कि अब बिजली वाले कनेक्शन काटने के लिए पुलिस वालों को भी साथ लाते हैं और आपने दोनों को ही घसीट दिया खैर कोई बात नहीं मेरा नाम ले लेना बच जाओगे
जवाब देंहटाएंवाह मोदगिल साहब वाह बडे दिनों बाद खुलकर हंसे। भाषा और व्यंग्य दोनों मजेदार थे ।
जवाब देंहटाएंhaha....shaandaar!
जवाब देंहटाएंवाह वाह मौदगिल जी मज़ा आ गया।
जवाब देंहटाएंयूंही कोई मिल गया था वाली ,मुंबई जाने वाली और पाँच को भोजन कराने वाली .आज तीनों रचनाएं एक साथ पढी /घणा आणंद आया
जवाब देंहटाएंमौदगिल साहब कमाल का किस्सा बताया आपने !!!!!!!!
जवाब देंहटाएंlol maja aa gaya bhai
जवाब देंहटाएंbandhai ho khoobsurat vyang
aap jaisa rachnakaar ne meri rachna ko saraha yakinan ye mere liye fakr ki baat hai
shukria dil se
आपको परिवार सहित होली पर्व की हार्दिक बधाई और घणी रामराम.
जवाब देंहटाएं