बालक नांगे घूम रह्ये
बाप नसे म्हं झूम रह्ये
घरवाली तो भाज गयी
लोग भैंस नै चूम रह्ये
ताऊ घुसग्या बोत्तल म्हं
देख भट्योड़े घूम रह्ये
नई नसल सै ऊत घणी
पर दाद्दे मजलूम रह्ये
बखत बदलग्या कुरड़ी का
पैहर कबाड़ी टूम रह्ये
इब्तो अफसर बणगे रै
कल तक सुसरे डूम रह्ये
--योगेन्द्र मौदगिल
http://signup.wazzub.info/?lrRef=4959b
12 वर्ष पहले
इब्तो अफसर बणगे रै
जवाब देंहटाएंकल तक सुसरे डूम रह्ये
बहुत गजब की रचना ! मजा आगया ! शुभकामनाएं !
ताऊ घुसग्या बोत्तल म्हं
जवाब देंहटाएंदेख भट्योड़े घूम रह्ये
ये ताऊ तो बोतल में घुसाने लायक ही है ! ढक्कन और लगा दीजिये ! :)
बहुत मजा आया !
जवाब देंहटाएंये टिप्पण-डिब्बा किम्मैं डोल रह्ये
या फेर टिप्पणकार ही झूम रह्ये
बालक नांगे घूम रह्ये
जवाब देंहटाएंबाप नसे म्हं झूम रह्ये
भाई हकीकत है। लेकिन ताऊ को बोतल भी पव्वा भी। म्हारे में के खराबी सैं।
घरवाली तो भाज गयी
जवाब देंहटाएंलोग भैंस नै चूम रह्ये
भाई भाजी नही लिव इन करने गई होगी
योगेन्दर जी मजा आ गया आज आप की कविता पढ कर सही लिखा है आज कल के हालात पर, धन्यवाद
बङी मजेदार रचना है।
जवाब देंहटाएंअहा-अहा योगी बड्डे, बहुत उम्दा मज़ा आ गया!
जवाब देंहटाएं