behavior="scroll" height="30">हिन्दी-हरियाणवी हास्व्यंग्य कवि सम्मेलन संयोजक एवं हिन्दी-हरियाणवी हास्व्यंग्य कवि योगेन्द्र मौदगिल का हरियाणवी धमाल, हरियाणवी कविताएं, हास्य व्यंग्य को समर्पित प्रयास ( संपर्कः o9466202099 / 09896202929 )

गुरुवार, 28 अगस्त 2008

सब का ढील्ला नाड़ा सै....

खाड़ा सै भई खाड़ा सै.
बखत घणाइ माड़ा सै.

क्यूक्कर पुगैं नवाबी शोंक,
चार टके का हाड़ा सै.

उसतै के उम्मीद भला,
वो तो जिमी उघाड़ा सै.

बोल सीख के जीभ धरे,
दिल्ल म्हं भरह्या कबाड़ा सै.

छोरी खो दी फैस्सन नै,
छोरा भी लंगाड़ा सै.

भिंचे पेट महंगाई तै,
सबका ढील्ला नाड़ा सै.
--योगेन्द्र मौदगिल

7 टिप्‍पणियां:

  1. छोरी खो दी फैस्सन नै,
    छोरा भी लंगाड़ा सै.


    घणी जोरदार मार पटकी सै भाई !
    इसी सांची सांची कहकै म्हारा तो
    दिल ही लुट राख्या सै भाई तन्नै !
    हम तो इंतजार म ही रहते सें की
    कब भाई का हरियाणवी लट्ठ बाजै ?
    यो थारै हरियाणवी लट्ठ न्यूं ऐ बाजते
    रहने चाहिए ! शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  2. इस कविता के लिए तिवारी साहब
    का सलाम आपको ! सुंदर रचना !

    जवाब देंहटाएं
  3. छोरी खो दी फैस्सन नै,
    छोरा भी लंगाड़ा सै.
    बिलकुल सही लिखा हे आप ने.
    धन्य हे आप जो सभी को आईना तो दिखा रहे हे,
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. मै ज्यादा हरयाणवी नहीं जनता सर पर, ये सुनने में बहुत अच्छा लगता है. अब आपका ब्लॉग मिल गया है तो अपनी समझ को बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूँ.

    जवाब देंहटाएं

आप टिप्पणी अवश्य करें क्योंकि आपकी टिप्पणियां ही मेरी ऊर्जा हैं बहरहाल स्वागत और आभार भी